Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Sep, 2023 10:29 AM

हुंडई की एक्सटर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी बुकिंग का आंकड़ा 75,000 यूनिट के पार हो गया है, जिसे देखते हुए कंपनी हुंडई एक्सटर के उत्पादन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। हुंडई इसकी हर महीने 6,000 यूनिट्स उत्पादन को बढ़ाकर अब...
ऑटो डेस्क. हुंडई की एक्सटर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी बुकिंग का आंकड़ा 75,000 यूनिट के पार हो गया है, जिसे देखते हुए कंपनी हुंडई एक्सटर के उत्पादन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। हुंडई इसकी हर महीने 6,000 यूनिट्स उत्पादन को बढ़ाकर अब 8,000 यूनिट करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी 6-9 महीने के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए निर्यात की जाने वाली यूनिट्स को घरेलू बाजार के लिए रोक सकती है।

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा- "एक्सटर की मांग बहुत मजबूत रही है। इसने एंट्री-लेवल पर काफी नए ग्राहक बनाए हैं। सनरूफ और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं खरीदारों को पसंद आ रही हैं। करीब 75 प्रतिशत ग्राहकों सनरूफ से लैस एक्सटर खरीद रहे हैं। साथ ही कंपनी आगामी त्योहारी सीजन काे देखते हुए हुंडई एक्सटर का पर्याप्त प्रोडक्शन करने की तैयारी में जुटी है।