Jaguar ने आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी रिकॉल किए 6,400 यूनिट्स

Edited By Updated: 03 Jun, 2023 04:04 PM

jaguar recalls 6 400 units of i pace electric suv

ब्रिटेन की वाहन निर्माता Jaguar ने 6,400 आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा कि संभावित आग के खतरे को कम करने के लिए बैटरी ऊर्जा नियंत्रण मॉड्यूल को बदलने के लिए वापस बुलाया गया है।

ऑटो डेस्क: ब्रिटेन की वाहन निर्माता Jaguar ने 6,400 आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा कि संभावित आग के खतरे को कम करने के लिए बैटरी ऊर्जा नियंत्रण मॉड्यूल को बदलने के लिए वापस बुलाया गया है।

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने कहा है कि रिकॉल से कुल 6,367 I-Pace इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से प्रभावित हुए हैं। प्रभावित हुए मॉडल्स के प्रोडक्शन का काम 2019 से लेकर 2023 के बीच किया गया है। हालांकि  इससे पहले आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। आपको बता दें कि जगुआर अपने प्रभावित वाहनों के साफ्टवेयर  को अपडेट करेगा। इसके अलावा कंपनी ने अनुसार अगर मॉड्यूलर को बदलने की जरुरत है, तो इसे मुफ्त में बदला जाएगा। जगुआर इलेक्ट्रिक कारों में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन एक ओवर -द -एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए जगुआर डीलरशिप पर किया जाएगा।

सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम ड्राइवर को कई वार्निंग के साथ सूचित करेगा और वाहन की चार्जिंग को 75 प्रतिशत तक सीमित कर देगा। जब भी उसे आग लगने जैसा महसूस होगा। 

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!