केरल पुलिस ने अपने कान्वे शामिल किए फोर्स गुरखा के 10 यूनिट्स

Edited By Radhika,Updated: 18 Mar, 2023 05:07 PM

kerala police included 10 units of force gurkha in its convoy

Force Gurkha भारत में मौजूद एक लोकप्रिय और सस्ती 4×4 SUVs में से एक है। इसका मुकाबला भारतीय बाज़ार में मौजूद महिंद्रा थार और अपकमिंग मारुति जिम्नी से है। पिछले साल केरल पुलिस ने अपने बेड़े में Force Gurkha 4×4 SUV की 44 यूनिट शामिल किए थे।

ऑटो डेस्क: Force Gurkha भारत में मौजूद एक लोकप्रिय और सस्ती 4×4 SUVs में से एक है। इसका मुकाबला भारतीय बाज़ार में मौजूद महिंद्रा थार और अपकमिंग मारुति जिम्नी से है। पिछले साल केरल पुलिस ने अपने बेड़े में Force Gurkha 4×4 SUV की 44 यूनिट शामिल किए थे। अब एक बार फिर से यह जानकारी सामने आई है कि केरल पुलिस ने एक साल बाद  अपने बेड़े में 10 ऑफ-रोडर शामिल की हैं। फोर्स गोरखा की डिलीवरी लेने वाले अधिकारियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
PunjabKesari

10 अन्य एसय़ूवीस को पीछे का कारण बताते हुए कहा गया है कि 4×2 वाहन पर्वतीय क्षेत्रों के लिए कारागार नही हैं। वहीं साथ ही महिंद्रा थार की तुलना में इस पर कम वेटिंग पीरियड मिल रहा है। यह भी बता दें कि Force Gurkha के अलावा, केरल पुलिस के बेड़े में Mahindra Bolero जैसी कारें भी शामिल हैं। केरल मोटर वाहन विभाग Tata Nexon EV का उपयोग करता है।

<>

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!