93 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Land Rover Velar Facelift

Edited By Updated: 24 Jul, 2023 04:28 PM

land rover velar facelift launched at rs 93 lakh

Land Rover ने वेलार फेसलिफ्ट को 93 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरु होगी और बुकिंग पहले शुरू की जा चुकी है।

ऑटो डेस्क: Land Rover ने वेलार फेसलिफ्ट को 93 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरु होगी और बुकिंग पहले शुरू की जा चुकी है। मौजूदा मॉडल की तुलना में फेसलिफ्ट की कीमत 3.59 लाख रुपये अधिक है।

Range Rover Velar rear

डिज़ाइन-

वेलार फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में संशोधित डेटाइम रनिंग लैंप, नई पिक्सेल एलईडी हाइलाइट्स नया डिज़ाइन किया रियर बंपर दिया है। इंटीरियर में नया डैशबोर्ड डिज़ाइन, वॉयरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, नई 11.4-इंच टचस्क्रीन दी है।

PunjabKesari

पावरट्रेन-

हुड के तहत, वेलार फेसलिफ्ट में 250hp, 365Nm, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 204hp, 430Nm, 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल इंजन से 217 किमी प्रति घंटा की स्पीड और डीज़ल इंजन से 210 किमी प्रति घंटा की स्पीड हासिल की जा सकती है।  

राइवल्स-

रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट का मुकाबला पोर्शे मैकन, जगुआर एफ-पेस से है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!