Nio ES6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिला लोगों का शानदार रिस्पॉन्स, तीन दिनों में मिलीं 30,000 बुकिंग

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Jun, 2023 10:27 AM

nio es6 electric suv gets 30000 bookings in 3 days

Nio ES6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार की तीन दिनों में लगभग 30,000 यूनिट्स बुक हो गई हैं। तीन दिनों के अंदर 29,700 प्री-ऑर्डर और 6,600 कंफर्म ऑर्डर हासिल हुए। दावा किया गया है कि चीन में Nio के 330 स्टोरों में से...

ऑटो डेस्क. Nio ES6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार की तीन दिनों में लगभग 30,000 यूनिट्स बुक हो गई हैं। तीन दिनों के अंदर 29,700 प्री-ऑर्डर और 6,600 कंफर्म ऑर्डर हासिल हुए। दावा किया गया है कि चीन में Nio के 330 स्टोरों में से हर एक को औसतन 90 प्री-ऑर्डर मिले हैं, जिसमें डाउनपेमेंट के साथ 20 कन्फर्म ऑर्डर भी शामिल हैं। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

सेकंड जेनरेशन ES6 SUV में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसमें फ्रंट मोटर 150 kW और रियर 210 kW शामिल है। यह कुल 482 hp की पीक पावर जेनरेट करता है। Nio का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

PunjabKesari
एसयूवी को 75 kWh बैटरी पैक के साथ एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 52,000 डॉलर (लगभग 43 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा रहा है और लॉन्ग-रेंज वर्जन 100 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी कीमत 60,400 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) से शुरू होती है। 150 kWh सेमी-सॉलिड बैटरी पैक के साथ कार का एक अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज वर्जन है, जो जुलाई 2023 में पेश होगा। Nio ES6 को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है, जिससे इसकी कीमत 42,300 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) तक कम हो जाती है। हालांकि खरीदार को बैटरी पैक के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!