25 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होगी रेनॉल्ट कार्डियन एसयूवी
Edited By Radhika,Updated: 13 Oct, 2023 06:02 PM

रेनॉ 25 अक्टूबर को कॉर्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एसयूवी के लिए डिज़ाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
ऑटो डेस्क: रेनॉ 25 अक्टूबर को कॉर्डियन कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एसयूवी के लिए डिज़ाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों के अनुसार कार्डियन में एक डबल-लेयर ग्रिल, एक लंबा बम्पर, अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना दिया है। कार्डियन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
फिलहाल यह उम्मीद अभी नहीं की जा सकती कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इसके अलावा कंपनी न्यू जेनरेशन डस्टर पर भी काम कर रही है।