Edited By Tanuja,Updated: 18 Jan, 2026 01:36 PM

बांग्लादेश के गाजीपुर में केले को लेकर हुए विवाद में एक हिंदू कारोबारी लिटन चंद्र घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी है या नहीं, इसकी जांच जारी है।
International Desk: बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में केले को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 55 वर्षीय हिंदू कारोबारी लिटन चंद्र घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार को कालिगंज इलाके में हुई। मृतक लिटन चंद्र घोष ‘बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल’ के मालिक थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा से जुड़ी है या नहीं। कालिगंज थाने के प्रभारी अधिकारी ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि हत्या के सिलसिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों स्वपन मिया (55), मजेदा खातून (45), मासुम मिया (28) को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मासुम मिया की केले की बगान है, जहां से केले का एक गुच्छा गायब हो गया था।
तलाश के दौरान उसने वही केले लिटन के होटल में देखे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। पुलिस का कहना है, “आरोपियों ने लिटन को घूंसे और लातें मारीं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।”लिटन के परिजनों ने बताया कि मासtम सुबह करीब 11 बजे होटल आया था और पहले होटल के एक कर्मचारी से किसी छोटी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और मामला हाथापाई में बदल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण या साजिश तो नहीं थी।