कम खर्च में ले रॉयल एनफील्ड की ड्राइविंग का मजा, कंपनी ने शुरू किया रेंटल प्रोग्राम

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 12:54 PM

royal enfield motorcycles for riders to rent ride

रॉयल एनफील्ड कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। हाल ही में कंपनी ने एक रेंटल प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें कम खर्च में रॉयल एनफील्ड की दमदार ड्राइविंग...

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। हाल ही में कंपनी ने एक रेंटल प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें कम खर्च में रॉयल एनफील्ड की दमदार ड्राइविंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। 


क्या है रॉयल एनफील्ड रेंटल प्रोग्राम

PunjabKesari
इस रेंटल प्रोग्राम आप कंपनी की बाइक्स को किराए (Rent) पर ले सकते हैं। लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें भी हैं। पहली शर्त तो ये है कि कंपनी की तरफ से चलाया जाने वाला ये प्रोग्राम देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है, जैसे  दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, हरिद्वार, चेन्नई, देहरादून, मनाली, धर्मशाला और लेह हैं। 25 शहरों में इस प्रोग्राम का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। इस समय 40 अलग-अलग रेंटल ऑपरेटर्स के माध्यम से तकरीबन 300 मोटरसाइकिल किराए पर उपलब्ध हैं। आप कम खर्च में ही प्रतिदिन के हिसाब से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को किराए पर ले सकते हैं।

PunjabKesari
रॉयल एनफील्ड रेंटल्स मुहिम शुरू करते हुए कंपनी के चीफ ब्रैंड ऑफिसर मोहित धर जयल ने कहा कि प्योर मोटरसाइकलिंग मिशन और कल्चर को आगे बढ़ाते हुए हम टूर ऑपरेटस्स और मैकेनिक्स के साथ मिलकर मोटरसाइकल रेंटल की सुविधा शुरू कर रहे हैं, जो कि लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। देशभर में लोग हमारी बाइक को रेंट पर ले सकेंगे और अपने फेवरेट स्पॉट पर घूम सकेंगे। https://www.royalenfield.com/rentals पर इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!