रिवील हुई नई Tata Sierra! मिलेगा मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फीचर्स जिसे देख रह जाएंगे दंग

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 04:46 PM

tata sierra 2025 launch petrol diesel ev features price

टाटा मोटर्स ने नई टाटा सिएरा को लॉन्च से पहले पेश किया है, जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक—तीन पावरट्रेन विकल्पों में आएगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, TGDi और Curvv वाला डीजल इंजन मिलेगा। ईवी वर्जन 55kWh और 65kWh बैटरी के साथ आएगा। ट्रिपल स्क्रीन,...

नेशनल डेस्क : टाटा मोटर्स ने अपनी नई टाटा सिएरा को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है, जो 25 नवंबर 2025 को मार्केट में लॉन्च होगी। यह नई मिडसाइज एसयूवी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। पेट्रोल रेंज में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर TGDi इंजन शामिल हैं, जबकि डीजल मॉडल में Curvv से लिया गया 1.5 लीटर इंजन इस्तेमाल होगा। टाटा सिएरा ईवी, कंपनी के हैरियर ईवी के साथ 55kWh और 65kWh बैटरी पैक ऑप्शन वाले पावरट्रेन को साझा करेगी।

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई सिएरा में तीन स्क्रीन का सेटअप मिलेगा, जिसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैसेंजर-साइड टचस्क्रीन शामिल हैं। केबिन में डुअल-टोन थीम है और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो मौजूद है।

शानदार फीचर से लेस
इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग। सुरक्षा के लिहाज से यह 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है।

डिजाइन में यह नई सिएरा पूरी तरह से ओरिजिनल मॉडल से अलग है, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, पतले और स्प्लिट हेडलैंप, छोटे फ्रंट और रियर ओवरहैंग, चौकोर व्हील आर्च, 19-इंच अलॉय व्हील और शार्प रूफलाइन शामिल है, जो इसे मॉडर्न और मजबूत लुक देता है।

मिडसाइज SUV's से होगी टक्कर
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में नई टाटा सिएरा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, विक्टोरिस और टोयोटा हाई राइडर जैसी गाड़ियों से टक्कर लेगी। इसकी शुरुआती पेट्रोल वर्जन की कीमत लगभग 11 लाख रुपये रहेगी, जबकि टॉप-एंड ICE ट्रिम की कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है। टाटा सिएरा ईवी की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!