महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के काफिले में शामिल है ये लग्ज़री कार

Edited By Updated: 06 Jan, 2023 05:54 PM

this luxury car is included in the convoy of maharashtra cm eknath shinde

भारत के नेताओं से लेकर अभिनेता लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन हैं।  इनके कार कलेक्शन में एक से बढ कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं। हाल ही में   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले सफेद रंग की Lexus LX570 में देखी गई है।

ऑटो डेस्क: भारत के नेताओं से लेकर अभिनेता लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन हैं।  इनके कार कलेक्शन में एक से बढ कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं। हाल ही में  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले सफेद रंग की Lexus LX570 में देखी गई है। लेकिन इस बात की पता नहीं लग पाया कि यह उनकी ऑफिशियल कार है या पर्सनल कार है।लेक्सस एलएक्स 570 जापानी लग्जरी कार निर्माता की प्रमुख पेशकश है।  जो टोयोटा की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा है। इसमें 5.7-लीटर नेचुरिली एस्पिरेटेड  वी 8 पेट्रोल इंजन दिया गया है और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि लेक्सस, 2023 की शुरूआत में एक बिल्कुल नया एडिशल लॉन्च करने वाली है। इस स्पेशल एडिशन में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 6 डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 305 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टार्क जेनरेट करता है और इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। है। वही ज्यादा जानकारी के लिए इसकी लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!