Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Sep, 2023 10:16 AM
टोयोटा नई कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर एसयूवी लैंड क्रूजर मिनी लेकर आ रही है। इसे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उतारा जा सकता है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को टक्कर देगी।
ऑटो डेस्क. टोयोटा नई कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर एसयूवी लैंड क्रूजर मिनी लेकर आ रही है। इसे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उतारा जा सकता है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को टक्कर देगी।
डिजाइन
लैंड क्रूजर मिनी का आकार कोरोला क्रॉस के समान होगा और यह 5-डोर जिम्नी से लंबी होगी। इसकी लंबाई 4,350mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,880mm रखी जा सकती है। इसमें टेलगेट पर लगे स्पेयरव्हील के साथ गोलाकार LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पावरट्रेन
यह गाड़ी कोरोला क्रॉस के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, RAV4 के 2.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन या प्राडो और हिलक्स के समान 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश की जा सकती है।