Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 May, 2025 06:23 PM

अडानी समूह ने शनिवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन संचालित ट्रक तैनात किया है। यह ट्रप 200 किलोमीटर की दूरी तक 40 टन माल ले जा सकता है। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा...
नई दिल्लीः अडानी समूह ने शनिवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन संचालित ट्रक तैनात किया है। यह ट्रप 200 किलोमीटर की दूरी तक 40 टन माल ले जा सकता है। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रकों को हरी झंडी दिखाई। फर्म ने एक बयान में कहा, ''ये हाइड्रोजन संचालित ट्रक धीरे-धीरे कंपनी के लॉजिस्टिक संचालन में इस्तेमाल होने वाले डीजल वाहनों की जगह लेंगे।''
कंपनी ने कहा कि एक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी फर्म और एक प्रमुख ऑटो विनिर्माता के सहयोग से अडानी माल परिवहन के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल बैटरी से चलने वाले ट्रक विकसित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रायपुर में पहले ट्रक को हरी झंडी दिखाई। इसका उपयोग गारे पेल्मा - 3 ब्लॉक से राज्य के बिजली संयंत्र तक कोयले के परिवहन के लिए किया जाएगा।