Benefit of GST Cuts: टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा ने भी घटाई कारों की कीमत, जानें किस वाहन पर कितनी छूट?

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 02:42 PM

after tata motors mahindra also reduced the price of cars

टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने यात्री वाहनों की कीमत को तत्काल प्रभाव से 1.56 लाख रुपए तक घटा दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कीमत में कटौती...

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने यात्री वाहनों की कीमत को तत्काल प्रभाव से 1.56 लाख रुपए तक घटा दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कीमत में कटौती तीन सितंबर, 2025 को आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में संशोधित जीएसटी की घोषणा के बाद की गई है। कंपनी ने कहा कि सभी लागू आईसीई वाहनों के लिए संशोधित कीमतें छह सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी और ये बदलाव सभी डीलरशिप और डिजिटल मंच पर पारदर्शिता के साथ अपडेट किए जाएंगे। 

कंपनी ने बोलेरो/नियो रेंज की कीमत में 1.27 लाख रुपए, एक्सयूवी3एक्सो (पेट्रोल) में 1.4 लाख रुपए, एक्सयूवी3एक्सओ (डीज़ल) में 1.56 लाख रुपए, थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) में 1.35 लाख रुपए, थार 4डब्ल्यूडी(डीजल) में 1.01 लाख रुपए और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपए की कटौती की है। इसी तरह, स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपए, थार रॉक्स में 1.33 लाख रुपए और एक्सयूवी700 में 1.43 लाख रुपए की कटौती की गई है। रेनो इंडिया ने भी कहा कि जीएसटी दर में हालिया कटौती का पूरा लाभ खरीदारों तक पहुंचाने के लिए वह अपने वाहनों की कीमतों में 96,395 रुपए तक की कटौती करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

जीएसटी परिषद ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्लैब को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दी, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा। रेनो ने एक बयान में कहा कि संशोधित मूल्य 22 सितंबर, 2025 को या उसके बाद की जाने वाली सभी डिलीवरी पर प्रभावी होगा। बयान में कहा गया कि ग्राहक देश भर में सभी डीलरशिप पर तुरंत नई कीमतों पर अपनी रेनॉल्ट कार की बुकिंग शुरू कर सकते हैं। रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, "जीएसटी 2.0 का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना ​​है कि समय पर की गई यह पहल न केवल हमारी कारों को अधिक सुलभ बनाएगी, बल्कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग को भी बढ़ावा देगी।" 

कंपनी ने कहा कि इस कदम से रेनो की नई कारों, जैसे ट्राइबर और काइगर, की उपयोगिता और महत्त्व बढ़ जाएगा और त्योहारों के मौसम में इनकी बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। वाहन विनिर्माता ने कहा कि एंट्री लेवल क्विड की कीमत में 55,095 रुपए तक, ट्राइबर की कीमत में 80,195 रुपए तक और काइगर की कीमत में 96,395 रुपए तक की कमी की जाएगी। 

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि 22 सितंबर से पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें 65,000 रुपए से 1.55 लाख रुपए तक घटाई जाएंगी। कंपनी ने कहा कि जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!