एयर इंडिया हादसे के बाद बोइंग और GE ने रद्द किए बड़े इवेंट, जांच में जुटीं टीमें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 01:40 PM

after the air india accident boeing and ge canceled major events

अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार को एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह एक कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अहमदाबाद पहुंची थी। फिर यहां से इसे लंदन जाना था। टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही सरदार...

बिजनेस डेस्कः अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार को एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह एक कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अहमदाबाद पहुंची थी। फिर यहां से इसे लंदन जाना था। टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 1.5 किलोमीटर दूर बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया।

इस विमान में GE Aerospace के इंजन लगे थे, जो अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक की एक यूनिट है। GE एयरोस्पेस एविएशन क्षेत्र में जेट, टर्बोप्रॉप और अन्य इंजन बनाती है।

बोइंग और GE ने कार्यक्रम किए स्थगित

इस दुखद घटना के बाद बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग और बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स की प्रेसिडेंट स्टेफनी पोप ने अगले हफ्ते फ्रांस में होने वाले पेरिस एयरशो 2025 में शामिल न होने का फैसला किया है। एयरशो 16 से 20 जून तक ले बॉर्गेट में आयोजित होना है, जो दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन ट्रेड फेयर माना जाता है।

GE Aerospace ने भी 17 जून को होने वाला अपना इंवेस्टर डे स्थगित कर दिया है, जिसमें कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति और भविष्य की रणनीतियों की जानकारी देने वाली थी।

भारत में जांच में दे रहे सहयोग

दोनों कंपनियों ने इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वे भारत में मौजूद अपनी टीम के जरिए जांच एजेंसियों को हरसंभव सहयोग देंगी।

एयरशो में असर संभव

सूत्रों के मुताबिक, पेरिस एयरशो में तय कार्यक्रम तो जारी रहेंगे लेकिन कुछ बड़ी घोषणाएं और प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित की जा सकती हैं। हादसे के शोक में कई कंपनियां अपने नए ऑर्डर की घोषणाएं फिलहाल टाल सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!