अमेजॉन ने हैदराबाद में खोला सबसे बड़ा कैंपस, 15 हजार कर्मचारियों को मिलेगा रोजगार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Aug, 2019 06:21 PM

amazon opens its biggest global campus in hyderabad

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजॉन ने बुधवार को हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा और पहला कैंपस खोला है। 400,000 स्केयर फीट (9.5 एकड़) में फैला यह कैंपस राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निकट स्थित है। इस कैंपस में 15000 से अधिक कर्मचारी काम करेंगे।

हैदराबादः ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजॉन ने बुधवार को हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा और पहला कैंपस खोला है। 400,000 स्केयर फीट (9.5 एकड़) में फैला यह कैंपस राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निकट स्थित है। इस कैंपस में 15000 से अधिक कर्मचारी काम करेंगे।
PunjabKesari
भारत में अमेजॉन के 22 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। 18 लाख स्केयर फीट कार्यालय क्षेत्र में 30 लाख स्केयर फीट की इमारत बनी हुई है। दुनिया भर में अमेजॉन की क्षेत्र के लिहाज से सबसे बड़ी एकल इमारत है। इस का उद्घाटन तेंलगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने किया। इस अवसर पर अमेजॉन के वाइस प्रेजिडेंट और डायरेक्टर जॉन शॉटलर और अमेजॉन के भारत स्थित वाइस प्रेजिडेंट और देश प्रबंधक अमित अग्रवाल भी शामिल थे।
PunjabKesari
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में हमने भारत में 30 कार्यालय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश किया है। मुंबई के AWS APAC में यह कार्यालय हैं, 13 राज्यों में 15 पूर्ण केंद्र हैं। इसके साथ ही सैकड़ों डिलीवरी और जांच-पड़ताल केंद्र काम कर रहे हैं। जिससे लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार मिला है। अमेरिका के बाद यह सबसे बड़ा रोजगार केंद्र है।
PunjabKesari
शॉटलर ने कहा यह इमारत 3 वर्षों में बनी है और अमेजॉन ने इस परिसर की आधाशिला 30 मार्च, 2016 को रखी थी। इसमें प्रार्थना रुम, मदर रुम और कर्मचारियों के अन्य सुविधाओं के स्थान बनाए गए हैं। कंपनी की इसे अगले वर्ष तक 5 लाख 80 हजार स्केयर फीट तक विस्तार करने की योजना है। अमेजॉन के अब हैदराबाद में 8 केंद्रों में 40 लाख स्केयर फीट के कार्यालय स्थित हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!