क्या आप भी सेविंग अकाउंट में रख रहे हैं सारी बचत? तुरंत करें ये काम नहीं तो पड़ेगा पछताना

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 12:29 PM

are you also keeping all your savings in a savings account do this

अगर आप अपनी जिंदगी में आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं, तो सिर्फ कमाना ही नहीं, कमाई को सही जगह पर निवेश करना भी उतना ही जरूरी है। निवेश न केवल भविष्य को सुरक्षित बनाता है, बल्कि धीरे-धीरे संपत्ति निर्माण (वेल्थ क्रिएशन) में भी मदद करता है। अलग...

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपनी जिंदगी में आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं, तो सिर्फ कमाना ही नहीं, कमाई को सही जगह पर निवेश करना भी उतना ही जरूरी है। निवेश न केवल भविष्य को सुरक्षित बनाता है, बल्कि धीरे-धीरे संपत्ति निर्माण (वेल्थ क्रिएशन) में भी मदद करता है। अलग अलग व्यक्ति अपने पैसों को अलग अलग जगहों पर निवेश करते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने पैसों को सेविंग अकाउंट में निवेश करते हैं। ऐसा करने वालों को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान हो रहा है।

सेविंग अकाउंट में पैसे रखना नुकसानदेह

आज भी बहुत से लोग अपनी बचत को सिर्फ सेविंग अकाउंट में ही रखते हैं। हालांकि, सेविंग अकाउंट में मिलने वाला ब्याज काफी कम होता है। देश के बड़े सरकारी और निजी बैंकों में यह ब्याज दर केवल 2.50% से 2.75% के बीच है।

उदाहरण के तौर पर, अगर आपके सेविंग अकाउंट में ₹1 लाख रुपए हैं, तो सालभर में आपको महज ₹200 से ₹275 तक का ब्याज मिलेगा। दूसरी ओर, वर्तमान में मुद्रास्फीति (Inflation) की दर लगभग 6% है यानी आपकी बचत की क्रय शक्ति हर साल कम हो रही है।

सेविंग अकाउंट में कितनी राशि रखें?

वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, आपको अपने सेविंग अकाउंट में केवल 3 से 6 महीने के जरूरी खर्च जितनी ही राशि रखनी चाहिए। यह इमरजेंसी फंड के रूप में काम आता है। बाकी की बचत को समझदारी से बेहतर विकल्पों में निवेश करना चाहिए।

कहां करें निवेश?

निवेश के लिए कई सुरक्षित और रिटर्न देने वाले विकल्प मौजूद हैं, जैसे:

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD): स्थिर और गारंटीड रिटर्न के लिए

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स: जैसे –

  • PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड)
  • MIS (मंथली इनकम स्कीम)
  • SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम)
  • KVP (किसान विकास पत्र)
  • म्युचुअल फंड्स: लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए बढ़िया विकल्प

इन योजनाओं में निवेश करके आप न केवल महंगाई को मात दे सकते हैं, बल्कि अपने भविष्य के लक्ष्यों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!