Edited By ,Updated: 10 Aug, 2015 10:49 AM

रक्षाबंदन के अवसर पर फेसबुक शॉपिंग फेस्टिवल लांच करने की तैयार में है। इस फेस्टिवल को 'टाइड टुगेदर' का नाम दिया गया है।
मुंबईः रक्षाबंदन के अवसर पर फेसबुक शॉपिंग फेस्टिवल लांच करने की तैयार में है। इस फेस्टिवल को 'टाइड टुगेदर' का नाम दिया गया है। कंपनी की योजना इस फेस्टिवल के लिए वैबसाइट लांच करने की है, जिसे वह मीडिया एजैंसी ग्रुप एम के साथ मिलकर लांच करेगी।
मीडिया एजैंसियों का कहना है कि फेसबुक इस शॉपिंग फेस्टिवल के लिए अपनी सोशल मीडिया पावर को अनलॉक कर 10 करोड़ संभावित ग्राहकों तक पहुंच सकता है। फेसबुक का रोल इस शॉपिंग फेस्टिवल में अपने सब्सक्राइबर बेस का इस्तेमाल करना होगा, जिससे शॉपिंग साइट पर ट्रैफिक को बढ़ाया जा सके।
इस शॉपिंग फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियों को फीस देनी होगी, जिसे फेसबुक, ग्रुप एम और दूसरी मीडिया एजैंसियों के साथ बांटा जाएगा। फेसबुक इस शॉपिंग फेस्टिवल के लिए 3 करोड़ में टाइटल स्पॉन्सर और प्रिसिंपल स्पॉन्सर की तलाश में है। इसके अलावा 1.5 करोड़ में असोसिएट स्पॉन्सर की तलाश भी की जा रही है।
हालांकि फेसबुक और ग्रुप एम ने ई-मेल पर इस बारे में पूछे गए सवालों को कोई जवाब नहीं दिया। एक मीडिया प्लानर के मुताबिक, ''भारत में ऑनलाइन कॉर्मस कंपनियों के बढ़ते चलन के बीच अब ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल एक पॉप्युलर ट्रेंड बन गया है। फेसबुक भारत में उन मीडिया ग्रुपों में से एक है जिसके पास एक बड़ा डेटाबेस मौजूद है, जिसका इस्तेमाल वह अपने कमर्शल मकसदों के लिए कर सकता है।''
पिछले साल अक्तूबर में गूगल ने भी ग्रुप एम और अमेजॉन के साथ मिलकर शॉपिंग फेस्टिवल 'ग्रैंड दीवाली मेला' लांच किया था। इससे पहले भी गूगल ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन कर चुका है। इस साल की शुरूआत में गूगल ने मीडिया एजैंसी ग्रुप आईपीजी मीडिया ब्रैंड्स के साथ मिलकर 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल फेस्टिवल (जीआईटीएफ) शुरू किया था। वहीं जुलाई में मैजिकब्रिक ने ग्रुप एम और गूगल के साथ प्रॉपर्टी फेस्टिवल 'ग्रेट ऑनलाइन होम फेस्टिवल' के आयोजन के लिए हाथ मिलाया था।