913 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये शेयर, 20% की लगाई ऊंची छलांग

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 11:45 AM

became rocket stock as it received order rs 913 crore hazoor multi projects

स्मॉलकैप कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE में यह शेयर 20% की ऊंची छलांग लगाकर ₹47.60 के स्तर पर बंद हुआ। इस उछाल की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा 913 करोड़ रुपए का...

बिजनेस डेस्कः स्मॉलकैप कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE में यह शेयर 20% की ऊंची छलांग लगाकर ₹47.60 के स्तर पर बंद हुआ। इस उछाल की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा 913 करोड़ रुपए का EPC ऑर्डर है, जो इसके मौजूदा मार्केट कैप से भी अधिक है।

किससे और किस काम के लिए मिला ऑर्डर?

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को यह ठेका Apollo Green Energy Ltd से मिला है। यह ऑर्डर गुजरात में 200 मेगावॉट ग्रिड-कनेक्टेड सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्रोजेक्ट के लिए है। प्रोजेक्ट का कार्य क्षेत्र इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है। इसमें डिज़ाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसे चरण शामिल हैं। इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है।

कंपनी का मार्केट कैप और शेयर का प्रदर्शन

  • ऑर्डर की घोषणा से पहले कंपनी का मार्केट कैप ₹866 करोड़ था, जबकि मिला ऑर्डर ₹913 करोड़ का है।
  • पिछले 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 38,600% की शानदार छलांग लगाई है।
  • 10 जुलाई 2020 को शेयर की कीमत महज ₹0.12 थी, जो अब बढ़कर ₹47.60 हो गई है।
  • 3 वर्षों में 1350%, 2 वर्षों में 237% और पिछले 1 साल में भी अच्छा रिटर्न मिला है।

शेयर स्प्लिट से भी मिली रफ्तार

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने नवंबर 2024 में अपने शेयरों का स्प्लिट भी किया था। कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 हिस्सों में बांटा था। इससे शेयरों में तरलता बढ़ी और निवेशकों की भागीदारी को बल मिला।

52 हफ्तों में उतार-चढ़ाव

  • 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर: ₹63.90
  • 52-हफ्ते का न्यूनतम स्तर: ₹32.00

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!