GST में छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत, अब SMS के जरिए भर सकेंगे टैक्स रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2020 10:29 AM

big relief to small traders in gst now tax returns will be available

छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रिटर्न (GST return) दाखिल करने की एक और प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। GST नेटवर्क (GSTN) ने कंपोजीशन टैक्सपेयर्स के लिए जिन पर देनदारी शून्य (NIL) है, SMS के जरिए तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा शुरू की है।

बिजनेस डेस्कः छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रिटर्न (GST return) दाखिल करने की एक और प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। GST नेटवर्क (GSTN) ने कंपोजीशन टैक्सपेयर्स के लिए जिन पर देनदारी शून्य (NIL) है, SMS के जरिए तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा शुरू की है। कंपोजीशन स्कीम के तहत कुल 17.11 लाख टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं, इनमें से 20 फीसदी यानी 3.5 लाख टैक्सपेयर्स NIL रिटर्न वाले हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- आम आदमी को लग सकता है महंगाई का झटका! पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में सरकार

इसका मतलब ये हुआ कि छोटे व्यापारी या छोटे बिजनेस हाउस जिनपर कोई GST बकाया या टैक्स की देनदारी नहीं है, अब एसएमएस भेजकर अपना जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे। उन्हें GST पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि जिन बिजनेस हाउस पर टैक्स की देनदारी है, वो इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

PunjabKesari

ऐसे टैक्सपेयर्स फॉर्म GST CMP-08 में SMS के जरिए NIL स्टेटमेंट भर सकंगे, उन्हें GSNT के पोर्टल पर जाकर लॉग-इन नहीं करना होगा। CMP-08 एक तिमाही स्टेटमेंट होता है जिसे कंपोजीशन टैक्सपेयर्स को भरना होता है। SMS के जरिए टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करना है GSTN ने इसका भी तरीका बताया है।
 
यह भी पढ़ें- रिलायंस इंस्ट्रीज के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन कटौती हुई खत्म, मिलेगा बोनस

SMS के जरिए GST रिटर्न भरने का तरीका 

  • असेसी (assessee) को अपने मोबाइल में ‘NIL <space>C8<space>GSTIN<space>Return Period’ टाइप करना होगा और उसे 14409 पर भेजना होगा.  
  • SMS भेजने के बाद टैक्सपेयर को 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड उसके मोबाइल पर आएगा
  • इस 6 डिजिट कोड को दोबारा 14409 पर भेजना होगा ताकि NIL फॉर्म CMP-08 कंफर्म हो सके
  • GST पोर्टल टैक्सपेयर्स को मोबाइल, ई-मेल पर Application Reference Number (ARN) भेजेगा
  • टैक्सपेयर GST पोर्टल पर फॉर्म  CMP-08 का स्टेटस देख सकता है, जहां पर ये 'Filed' दिखेगा 
  • अगर टैक्सपेयर ने बताए गए तरीके से SMS नहीं भेजा, तो उसका रिटर्न दाखिल नहीं होगा

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  कोर्ट ने विजय माल्या को दिया झटका, UBHL द्वारा दायर याचिका को किया खारिज

कौन होते हैं कंपोजीशन टैक्सपेयर्स 

  • ऐसे टैक्सपेयर्स जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए या इससे कम होता है
  • ऐसे टैक्सपेयर्स को 1%, 5% और 6% की दर पर GST जमा करना होता है
  • मैन्यूफैक्चरर्स के लिए GST रेट 1%, रेस्टोरेंट्स के लिए GST रेट 5% और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए GST रेट 6% होता है
  • इन टैक्सपेयर्स को केवल तिमाही आधार पर ही टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है
  • ऐसे टैक्सपेयर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलता है 
  • ऐसे टैक्सपेयर्स टैक्स इनवॉयस भी जारी नहीं कर सकते 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!