क्रेडिफिन लिमिटेड ने लॉन्च किया EV स्टार्टअप लोन, 1000 उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य

Edited By Updated: 12 May, 2025 02:47 PM

credifin limited launches ev startup loan aims to connect 1000 entrepreneurs

भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व नाम: पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने अपने नए उत्पाद ‘ईवी स्टार्टअप लोन’ की घोषणा की है। जालंधर मुख्यालय और दिल्ली-एनसीआर कॉर्पोरेट कार्यालय वाली इस कंपनी का उद्देश्य ईवी...

बिजनेस डेस्कः भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व नाम: पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने अपने नए उत्पाद ‘ईवी स्टार्टअप लोन’ की घोषणा की है। जालंधर मुख्यालय और दिल्ली-एनसीआर कॉर्पोरेट कार्यालय वाली इस कंपनी का उद्देश्य ईवी डीलरशिप और संबंधित व्यवसायों के जरिये उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

इस योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति या कंपनियां जो ईवी डीलरशिप या ईवी आधारित व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उन्हें ₹50 लाख तक का ऋण मिलेगा। विशिष्ट जरूरतों के आधार पर यह राशि आगे बढ़ाई भी जा सकती है। क्रेडिफिन की योजना अगले 2-3 वर्षों में 13 राज्यों के 200 से अधिक शहरों में 1000 ईवी उद्यमियों को शामिल करने की है।

फिलहाल कंपनी के पास ई-रिक्शा, L5 और EV टू-व्हीलर सेगमेंट में 100 से अधिक OEM पार्टनरशिप हैं। यह न केवल फाइनेंसिंग सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि प्रतिष्ठित ईवी निर्माताओं के साथ बिना किसी लागत के डीलरशिप शुरू करने में भी मदद करेगी। इसके साथ ही क्रेडिफिन डीलरों को ट्रेड एडवांस और अंतिम ग्राहकों को वाहन वित्तपोषण भी उपलब्ध कराएगी।

क्रेडिफिन एक संपूर्ण EV इकोसिस्टम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसमें व्यवसाय स्थापना, लीड जनरेशन, साझेदारी और सरकारी प्रक्रियाओं में सहयोग जैसे सभी पहलू शामिल हैं। कंपनी के सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, “हमारा EV स्टार्टअप लोन एक ऐसा समाधान है जो व्यवसाय शुरू करना सरल बनाता है और हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उद्यमी न केवल बाजार में बने रहें, बल्कि तरक्की भी करें।”
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!