DCM श्रीराम चीनी कारोबार के विस्तार पर 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

Edited By Updated: 09 Nov, 2021 12:10 PM

dcm shriram will invest rs 350 crore on expansion of sugar business

रसायन, चीनी और उर्वरक कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को मुख्य रूप से चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपए से अधिक राशि का निवेश करने की घोषणा की। डीसीएम श्रीराम ने एक बयान में

नई दिल्लीः रसायन, चीनी और उर्वरक कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को मुख्य रूप से चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपए से अधिक राशि का निवेश करने की घोषणा की। डीसीएम श्रीराम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने जलभराव वाले क्षेत्र में गन्ने की उपलब्धता में वृद्धि, उपभोक्ता वरीयता के कारण रिफाइंड चीनी के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने और इसकी डिस्टलरी भट्टियों के लिए कच्चे माल की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के मकसद से चीनी व्यवसाय के लिए तीन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। 

डीसीएम श्रीराम के चीनी कारखाने उत्तर प्रदेश के अजबपुर, रूपापुर, हरियावां और लोनी में स्थित हैं, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 38,000 टीसीडी (प्रतिदिन प्रति टन गन्ना शीरा पेराई) है। कंपनी की तीन विस्तार परियोजनाएं अक्टूबर, 2022 तक चालू हो जाएंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!