मोबाइल की दरें घटाने की सीमा पर दूरसंचार विभाग ने कोई राय नहीं मांगी है: ट्राई

Edited By Updated: 15 Nov, 2019 04:18 PM

dot has not sought any opinion on the extent of reducing mobile rates trai

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन सेवाओं शुल्क की न्यूनतम दर की सीमा रखे जाने पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से कोई राय नहीं मांगी है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकरी दी। शर्मा ने यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन सेवाओं शुल्क की न्यूनतम दर की सीमा रखे जाने पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से कोई राय नहीं मांगी है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकरी दी। शर्मा ने यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार विभाग ने शुल्क की न्यूनतम दर की सीमा या मोबाइल सेवाओं का न्यूनतम शुल्क तय करने के लिए संपर्क किया है, कहा, ‘‘हमें इस तरह का कुछ नहीं मिला है।'' 

सरकार ने पिछले महीने दूरसंचार क्षेत्र को राहत पैकेज के लिए सचिवों की समिति (सीओसी) गठित की थी। उस समय आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि समानान्तर रूप से ट्राई वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए न्यूनतम शुल्क की समीक्षा करेगा और क्षेत्र की दीर्घावधि की व्यवहार्यता और वित्तीय सेहत सुनिश्चित करेगा। 

उच्चतम न्यायालय के सांविधिक बकाया पर हालिया आदेश के बाद देश की दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सामूहिक रूप से 74,000 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नुकसान हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!