गौतम बुद्ध नगर को मिली बड़ी सौगात, 417 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को केंद्र की मंजूरी

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 03:47 PM

gautam buddha nagar gets a big gift centre approves electronics

केंद्र सरकार ने स्थानीय निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को केंद्र ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ₹417 करोड़ की लागत से एक नया इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC 2.0) स्थापित करने को मंजूरी...

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने स्थानीय निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को केंद्र ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ₹417 करोड़ की लागत से एक नया इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC 2.0) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा, जहां ₹2,500 करोड़ का निवेश आने की संभावना है। इस परियोजना का विकास यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) द्वारा किया जाएगा।

15,000 नौकरियों की उम्मीद

परियोजना की समीक्षा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने की। मंत्री वैष्णव ने कहा, "यह क्लस्टर विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा और लगभग 15,000 रोजगार के अवसर सृजित करेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और 'विकसित भारत' के विज़न को आगे बढ़ाता है।”

MSME और स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा फायदा

EMC 2.0 क्लस्टर में प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, शेयर्ड फैसिलिटी, स्टैंडर्ड फैक्ट्री शेड, बिजली-पानी, सीवेज ट्रीटमेंट, कौशल विकास केंद्र, हॉस्टल और हेल्थ सेंटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इससे MSME और स्टार्टअप्स को कम लागत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का मौका मिलेगा।

बेहतर कनेक्टिविटी और रणनीतिक स्थान

  • यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे के पास
  • जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से नजदीक
  • पास में मेडिकल डिवाइस पार्क, एविएशन हब और MSME पार्क

अब तक ₹30,000 करोड़ का निवेश, 86,000 से ज्यादा नौकरियां

ईएमसी योजना के तहत अब तक 520 कंपनियों को आकर्षित किया जा चुका है, जिनसे 86,000 से अधिक रोजगार पैदा हुए हैं और कुल ₹30,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आ चुका है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!