Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2025 10:36 AM

सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार (23 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,38,200 रुपए, जबकि चांदी के...
बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार (23 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,38,200 रुपए, जबकि चांदी के भाव 2,15,950 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई ऊंचाई पर भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर सोना 4,481.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,469.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 53.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,522.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने आज 4,530.80 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 69.08 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 68.56 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.19 डॉलर की तेजी के साथ 69.76 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 70.15 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।