सोने चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या ​हैं आज के रेट

Edited By Updated: 13 Jan, 2020 03:02 PM

gold silver prices fall

विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सररफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये उतरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर...

बिजनेस डेस्क: विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये उतरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है। 

PunjabKesari

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

PunjabKesari

इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है। सोना बिटुर भी नरमी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बोली गयी। वहीं सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

PunjabKesari

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- 

 

  • सोना स्टैंडडर् प्रति 10 ग्राम.
  • 41,070 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 
  • 40,900 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम
  • 47,700 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम
  • 46,659 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई 
  • 980 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई
  • 990 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!