रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, बेरोजगारी दर घटकर हुई 6.5%

Edited By Updated: 03 Apr, 2021 10:59 AM

good news on employment front unemployment rate reduced to 6 5

कोरोना संकट के बीच वित्त वर्ष 2020-21 ने जाते-जाते रोजगार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर दी है। पिछले महीने देश में बेरोजगारी का स्तर गिरकर 6.52 फीसदी पर आ गया। फरवरी 2021 में बेरोजगारी का आंकड़ा 6.90 फीसदी था। ये आंकड़े बिजनेस

बिजनेस डेस्कः कोरोना संकट के बीच वित्त वर्ष 2020-21 ने जाते-जाते रोजगार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर दी है। पिछले महीने देश में बेरोजगारी का स्तर गिरकर 6.52 फीसदी पर आ गया। फरवरी 2021 में बेरोजगारी का आंकड़ा 6.90 फीसदी था। ये आंकड़े बिजनेस और इकोनॉमिक रिसर्च फर्म सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर, विश्वबैंक और AIIB ने पानी से जुड़े 30 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों को मिला रोजगार
CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.24 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है यानी मार्च 2021 में शहरी क्षेत्रों में रोजगार घटे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों को रोजगार मिला है। फरवरी में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर 6.99 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी में बेरोजगारी की दर 6.86 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि में बढ़े कामकाज के कारण बेरोजगारी दर में कमी आई है।

सीएमआई के सीईओ महेश व्यास ने कहा, अगर देश में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता पड़ती है, तो बेरोजगारी के मोर्चे पर एक बार फिर संकट गहरा सकता है। आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में बेरोजगारी दर 23.52 फीसदी और मई 2020 में 21.73 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
 
यह भी पढ़ें- HDFC ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, देखें अब कितना होगा फायदा 

इन राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी
हरियाणा में बेरोजगारी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28.1 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं गोवा में 22.1 फीसदी, राजस्थान में 19.7 फीसदी, त्रिपुरा में 13.9 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 14.3 फीसदी, बिहार में 14.5 फीसदी, झारखंड में 12.8 फीसदी और दिल्ली में 9.4 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें- हाइवे निर्माण में मोदी सरकार का नया रिकॉर्ड, गडकरी ने बताया रोज कितने किलोमीटर बन रहे

यहां सबसे कम बेरोजगारी
मध्य प्रदेश सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में है। मार्च में एमपी में बेरोजगारी दर केवल 1.6 फीसदी रही। वहीं असम में यह 1.1 फीसदी, गुजरात में 2.1 फीसदी, कर्नाटक 1.2 फीसदी, ओडिशा 1.6 फीसदी, सिक्किम में 1.7 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 2.7 फीसदी रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!