Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jun, 2025 06:11 PM

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2025) के लिए लघु बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सभी प्रमुख योजनाओं जैसे पीपीएफ...
बिजनेस डेस्कः सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) के लिए लघु बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सभी प्रमुख योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, एनएससी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और आवर्ती जमा पर पहले जैसी ही दरें लागू रहेंगी। यह लगातार छठी तिमाही है जब सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों को यथावत बनाए रखा है।
वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दूसरी तिमाही के लिए सभी प्रमुख योजनाओं पर वही ब्याज दरें लागू रहेंगी, जो पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में थी।
प्रमुख योजनाओं पर ब्याज दरें
- सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2%
- 3 वर्षीय सावधि जमा (Fixed Deposit): 7.1%
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.1%
- पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: 4%
- किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% (परिपक्वता अवधि: 115 महीने)
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7%
- मंथली इनकम स्कीम (MIS): 7.4%
हर तीन महीने में ब्याज दरों की समीक्षा
सरकार हर तिमाही लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। पिछली बार ब्याज दरों में बदलाव वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में किया गया था। इन योजनाओं का संचालन मुख्य रूप से डाकघर और सरकारी बैंकों के माध्यम से होता है और ये आम निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।