Groww के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों की नजर दो बड़े इवेंट पर

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 11:22 AM

groww shares continue their downward trend investors eyeing two major events

ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Billionbrains Garage) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 20 नवंबर को भी जारी है। बुधवार को 10% की बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को शेयरों में और 8% की कमजोरी दर्ज की गई और यह ₹154.10 पर पहुंच गए।

बिजनेस डेस्कः ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Billionbrains Garage) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 20 नवंबर को भी जारी है। बुधवार को 10% की बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को शेयरों में और 8% की कमजोरी दर्ज की गई और यह ₹154.10 पर पहुंच गए।

शेयरों की हाल की बढ़त और गिरावट

लिस्टिंग के बाद के पहले पांच दिनों में Groww के शेयरों ने आईपीओ प्राइस ₹100 से लगभग 90% ऊपर का रिटर्न दिया था लेकिन मुनाफावसूली के चलते बुधवार को शेयर में 10% की गिरावट आई थी। गुरुवार सुबह 9:45 बजे के करीब शेयर ₹157.63 पर ट्रेड कर रहे थे, जो मंगलवार के इंट्राडे हाई ₹193 से करीब 18% नीचे है।

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स–निफ्टी ने बनाया नया 52 हफ्ते का रिकॉर्ड, बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

ट्रेडिंग दबाव

बुधवार के बंद भाव के अनुसार कम से कम 1.6 करोड़ शेयर लोअर सर्किट प्राइस पर सेल ऑर्डर के लिए पेंडिंग थे। गुरुवार की शुरुआत में 2.5 करोड़ से अधिक शेयर ट्रेड हो चुके थे, जिनकी कीमत लगभग ₹400 करोड़ है।

आने वाले दो अहम इवेंट

21 नवंबर: Groww मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। यह लिस्टिंग के बाद कंपनी का पहला तिमाही नतीजा होगा और स्टॉक के लिए महत्वपूर्ण घटना साबित हो सकता है।

10 दिसंबर: एक महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा। इसके बाद करीब 14.92 करोड़ शेयर मार्केट में उपलब्ध होंगे, जो कंपनी की लगभग 2% हिस्सेदारी के बराबर हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च के अनुसार, इतने बड़े फ्लोट के आने से शेयर पर दबाव बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मॉर्गन स्टेनली का बड़ा अनुमान, सेंसेक्स पहुंच सकता है 1,07,000 के पार

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!