Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Sep, 2025 10:21 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों से लोगों के हाथों में कुल दो लाख करोड़ रुपये आएंगे, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की स्लैब संरचना चार से घटाकर दो...
तमिलनाडुः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों से लोगों के हाथों में कुल दो लाख करोड़ रुपये आएंगे, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की स्लैब संरचना चार से घटाकर दो किए जाने के फैसले का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब और वंचित, मध्यम वर्गीय परिवार और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) जीएसटी सुधारों से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हों।
वित्त मंत्री यहां तमिलनाडु खाद्यान्न व्यापारी संघ की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। संशोधित कर ढांचे के साथ नये जीएसटी सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे। सीतारमण ने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से घरेलू बाजार में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि दो स्लैब संरचना के कारण, ग्राहक द्वारा सामान्यतः खरीदे जाने वाले उत्पाद की कीमत कम हो जाएगी।