Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jun, 2025 01:35 PM

एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी इकाई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने 12,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 700-740 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 25...
नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी इकाई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने 12,500 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 700-740 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 जून को बोली लगा पाएंगे। यह कंपनी का पहला आईपीओ है।
आईपीओ 2,500 करोड़ रुपए के नए शेयर और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। एचडीएफसी बैंक की उसकी गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में वर्तमान में 94.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर के दो जुलाई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।