Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jan, 2026 01:20 PM

अगर आपको इस सप्ताह बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर देख लें। कई बार लोग बिना जानकारी के बैंक ब्रांच पहुंच जाते हैं और बाद में पता चलता है कि उस दिन बैंक बंद है। दरअसल, अलग-अलग राज्यों और शहरों में...
बिजनेस डेस्कः अगर आपको इस सप्ताह बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर देख लें। कई बार लोग बिना जानकारी के बैंक ब्रांच पहुंच जाते हैं और बाद में पता चलता है कि उस दिन बैंक बंद है। दरअसल, अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्थानीय पर्व और विशेष अवसरों के कारण बैंक छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंकों की छुट्टियों की पूरी सूची जारी करता है, जिसमें साफ तौर पर बताया जाता है कि किस तारीख को और किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंक जाने से पहले आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट चेक करना जरूरी है।
23 जनवरी को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
23 जनवरी, शुक्रवार को देश के कुछ चुनिंदा शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इन शहरों में छुट्टी का कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सरस्वती पूजा, वीर सुरेंद्र साईं जयंती और बसंत पंचमी जैसे पर्व और विशेष दिवस हैं।
हालांकि, इन शहरों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
24, 25, 26 जनवरी को देशभर में बैंक बंद
24 जनवरी को जनवरी महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। नियम के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। 25 जनवरी को रविवार होने के कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जनवरी को भी देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इस दिन गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी होती है।
इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो बेहतर होगा कि आप छुट्टियों से पहले ही उसे निपटा लें या फिर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करें।