जन धन खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, 30 सितंबर तक ये काम न किया तो खाता हो जाएगा बंद

Edited By Updated: 08 Aug, 2025 12:58 PM

important news for jan dhan account holders work is not done by 30 sept

2014 में देश के हर गरीब को बैंकिंग से जोड़ने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने करोड़ों लोगों को बिना एक पैसा जमा किए बैंक खाता खोलने का अवसर दिया। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचने...

बिजनेस डेस्कः 2014 में देश के हर गरीब को बैंकिंग से जोड़ने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने करोड़ों लोगों को बिना एक पैसा जमा किए बैंक खाता खोलने का अवसर दिया। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचने लगा, जिससे उनकी जिंदगी आसान और सशक्त हुई।
 
अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जन धन खाताधारकों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है- खातों की जानकारी को अपडेट करने के लिए केवाईसी (KYC) प्रक्रिया दोबारा पूरी करना अनिवार्य है। इसके लिए 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक देशभर में, खासकर गांव-गांव और पंचायत स्तर पर, विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार, जन धन योजना के 10 साल पूरे होने के बाद कई खातों की जानकारी पुरानी हो गई है, इसलिए आधार, पता, फोन नंबर और अन्य पहचान विवरण को अपडेट करना जरूरी है। इस प्रक्रिया के लिए खाताधारकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र साथ लाना होगा।

इन कैंपों में न केवल केवाईसी अपडेट होगी, बल्कि नए खाते खोलने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी व रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। साथ ही बैंक से संबंधित शिकायतें भी दर्ज और हल की जाएंगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक करीब 56 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों के साथ मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, छोटे लोन, पेंशन और बीमा जैसी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन 30 सितंबर 2025 तक केवाईसी अपडेट न कराने पर खाता फ्रीज हो सकता है, जिससे सरकारी योजनाओं का पैसा नहीं मिलेगा और लेन-देन रुक जाएगा।

आरबीआई ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वे समय रहते नजदीकी कैंप या बैंक शाखा में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें, ताकि सुविधाएं और मेहनत की कमाई सुरक्षित बनी रहे।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!