भारत ने बंद किया रास्ता...सेंधा नमक बेचने के लिए दुनिया से मिन्नतें कर रहा पाकिस्तान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jun, 2025 01:32 PM

india closed the road pakistan is pleading with the world to sell rock salt

भारत द्वारा हिमालयन पिंक सॉल्ट (सेंधा नमक) के आयात पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान के नमक उद्योग को बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए, जिससे करोड़ों डॉलर के सेंधा नमक के...

बिजनेस डेस्कः भारत द्वारा हिमालयन पिंक सॉल्ट (सेंधा नमक) के आयात पर रोक लगाने के बाद पाकिस्तान के नमक उद्योग को बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए, जिससे करोड़ों डॉलर के सेंधा नमक के निर्यात पर ब्रेक लग गया। भारत इस नमक का सबसे बड़ा खरीदार था लेकिन अब पाकिस्तान के निर्यातक अमेरिका, चीन, वियतनाम और यूरोप समेत दुनियाभर के बाजारों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी नमक खदान खेवड़ा में

पाकिस्तान, खासकर पंजाब प्रांत के खेवड़ा इलाके में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी सेंधा नमक खदान में लगभग 30 प्रोसेसिंग यूनिट्स काम करती हैं। पाकिस्तान का दावा है कि हिमालयन पिंक सॉल्ट का उत्पादन सिर्फ वही करता है, भारत या चीन नहीं।

साल 2024 में पाकिस्तान ने कुल 3.5 लाख टन सेंधा नमक का निर्यात किया था, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 करोड़ डॉलर रही। गनी इंटरनेशनल के वरिष्ठ निदेशक मंसूर अहमद के अनुसार, भारत इस नमक का सबसे बड़ा आयातक था लेकिन प्रतिबंध के बाद वहां निर्यात पूरी तरह बंद हो गया है।

नई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों की तलाश में पाकिस्तान

हालांकि प्रतिबंध से नुकसान हुआ है, लेकिन पाकिस्तान के निर्यातक अब इस संकट को अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। सॉल्ट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (SMAP) की प्रमुख साइमा अख्तर का कहना है, "पाकिस्तानी सेंधा नमक की वैश्विक मांग लगातार बढ़ रही है। भारत में यह नमक 45-50 रुपए किलो बिकता था, लेकिन अब वही नमक 70-80 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।"

चीन को निर्यात में 40% की बढ़ोतरी

इत्तेफाक कंपनीज के सीईओ शहजाद जावेद के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2025 की पहली तिमाही में चीन को 136.4 करोड़ किलो सेंधा नमक का निर्यात किया, जिसकी कीमत करीब 18.3 लाख डॉलर रही। यह 2024 की तुलना में 40% ज्यादा है।

अब पाकिस्तान की नजर अमेरिका, वियतनाम, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किये, नीदरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, UAE, जापान, सिंगापुर, चिली, दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसे बाजारों पर है। ये सभी देश सेंधा नमक के बड़े उपभोक्ता माने जाते हैं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!