Profit-to-Investors: निवेशकों को करोड़ों का फायदा, जानें किन सेक्टर्स में रही मजबूती, ये रहे टॉप गेनर्स

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 05:30 PM

investors benefited by crores these sectors strong top gainers

भारतीय शेयर बाजार बुधवार (19 नवंबर) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बावजूद दोपहर बाद बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। आईटी शेयरों में तेजी और ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेतों ने निवेशकों का...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार बुधवार (19 नवंबर) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बावजूद दोपहर बाद बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। आईटी शेयरों में तेजी और ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।

बाजार बंद होने पर स्थिति

  • सेंसेक्स: 513.45 अंक (0.61%) की बढ़त 85,186.47 पर बंद
  • निफ्टी: 142.60 अंक (0.55%) की तेजी 26,052.65 पर बंद

आईटी शेयरों ने दिखाई सबसे मजबूत तेजी

सबसे ज्यादा मजबूती आईटी सेक्टर में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.96% की बढ़त दर्ज की गई। यह तेजी इंफोसिस के लगभद ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक कार्यक्रम के ऐलान के बाद देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें: Tata Capital को JPMorgan की ओवरवेट रेटिंग, शेयर में आ सकती है जबरदस्त तेजी

निवेशकों की संपत्ति में ₹1.12 लाख करोड़ का इजाफा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 4,75,74,164.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 4,74,62,012.84 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 112,151.86 करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.12 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

कौन से सेक्टर्स रहे मजबूत?

  • निफ्टी आईटी: +2.96%
  • निफ्टी PSU बैंक: +1.15%
  • निफ्टी हेल्थकेयर: +0.46%
  • निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: +0.36%
  • निफ्टी प्राइवेट बैंक: +0.28%
  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज: +0.27%
  • निफ्टी फार्मा: +0.05%
  • निफ्टी FMCG: +0.06%

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स 

  • HCL Tech    +4.32%
  • Infosys    +3.74%
  • TCS    +3.39%
  • HUL    +1.52%
  • Sun Pharma    +1.39%

यह भी पढ़ें: Share Market में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में, तेजी के 4 बड़े कारण

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स 

  • TMPV (Tata Motors PV)    -2.79%
  • Maruti Suzuki    -1.28%
  • Adani Ports    -0.94%
  • Bajaj Finance    -0.86%
  • Asian Paints    -0.66%
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!