संगठन में उच्च आदर्शों के लिए जरूरी है नेतृत्व करने वाला मिसाल पेश करे: नारायण मूर्ति

Edited By Updated: 31 Jul, 2021 02:48 PM

it is necessary for the leader to set an example for high ideals

इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि किसी संगठन में उच्च आदर्शों और नैतिकता की संस्कृति के लिए जरूरी है कि अगुवाई करने वाला मिसाल पेश करे और निचले स्तर के कर्मचारी भी बेहतर मूल्यों और नीतियों को साझा करते हुए इसके...

नई दिल्लीः इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि किसी संगठन में उच्च आदर्शों और नैतिकता की संस्कृति के लिए जरूरी है कि अगुवाई करने वाला मिसाल पेश करे और निचले स्तर के कर्मचारी भी बेहतर मूल्यों और नीतियों को साझा करते हुए इसके ‘संदेशवाहक' बने। 

अटल इनोवेशन मिशन के ‘एटीएल टिंकरप्रेन्योर प्रोग्राम' के युवा नवोन्मेषियों को संबोधित करते हुए मूर्ति ने कहा कि नेतृत्व ऐसा हो, जो लोगों के लिए मिसाल बने, किसी संगठन के लिए इससे ज्यादा शक्तिशाली कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, "यदि आप अच्छे या बुरे मूल्यों का संचार करना चाहते हैं, तो आपका अनुकरण करने वाले उन आदतों को बहुत उत्साह के साथ अपनाएंगे, क्योंकि वे हर समय नेतृत्व को देखते हैं और वे उसके आचारण को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहते हैं।'' 

मूर्ति ने कहा कि किसी बड़े संगठन में प्रमुख के लिए हर किसी से बात करना संभव नहीं है और इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि नेतृत्व करने वाला निचले स्तर पर अपने कर्मचारियों को ऐसा ‘संदेशवाहक' बनाए जो अच्छे मूल्यों और नीतियों को दूसरे के साथ साझा कर सके। उन्होंने इन्फोसिस में शुरू की ‘वैल्यू चैंपियन' का उल्लेख किया। इसके तहत कंपनी विभिन्न विभागों में ‘श्रेष्ठ मूल्यनिष्ठ कर्मियों' का सम्मान करती है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!