IPO Update: पैसा रखें तैयार, कल से खुलने वाला है ये IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 11:34 AM

keep your money ready this ipo going to open from tomorrow

भारत की सबसे बड़ी होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी (पूर्व नाम अर्बनक्लैप) अपना आईपीओ 10 से 12 सितंबर 2025 के बीच ला रही है। लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है और अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)...

बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे बड़ी होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी (पूर्व नाम अर्बनक्लैप) अपना आईपीओ 10 से 12 सितंबर 2025 के बीच ला रही है। लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है और अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 34% तक बढ़ गया है। मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो निवेशकों को लिस्टिंग के दिन अच्छे मुनाफे मिल सकते हैं।

आईपीओ डिटेल्स

  • प्राइस बैंड: ₹98 – ₹103 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: न्यूनतम 145 शेयर
  • टारगेट वैल्यूएशन: लगभग ₹14,790 करोड़
  • जुटाई जाने वाली राशि: करीब ₹1,900 करोड़
  • फ्रेश इश्यू: ₹472 करोड़

ऑफर फॉर सेल (OFS): बाकी हिस्सेदारी, जिसमें पुराने निवेशक जैसे Accel India, Elevation Capital, Bessemer India, Internet Fund और VY Capital आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे।

IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का उपयोग मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी को मजबूत करने में किया जाएगा।

कंपनी की स्थिति

  • प्लेटफॉर्म से जुड़े 48,000+ सर्विस प्रोफेशनल्स
  • भारत में 90% से ज्यादा कमाई
  • इंटरनेशनल ऑपरेशन: यूएई, सऊदी अरब और सिंगापुर

महत्वपूर्ण तिथियां

  • IPO खुलने की तारीख: 10 सितंबर 2025
  • IPO बंद होने की तारीख: 12 सितंबर 2025
  • एलॉटमेंट: 15 सितंबर 2025
  • लिस्टिंग: 17 सितंबर 2025 (BSE और NSE पर)

 
इस इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं – Kotak Mahindra Capital, Morgan Stanley, Goldman Sachs और JM Financial, जबकि MUFg Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!