‘सबसे बड़ा आर्थिक तूफान आ चुका है’ , रॉबर्ट कियोसाकी बोले- खरीद लें सोना-चांदी, सिर्फ यही सहारा!

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 12:33 AM

kiyosaki said buy gold silver and crypto now

बेस्टसेलिंग लेखक और निवेश विशेषज्ञ रॉबर्ट कियोसाकी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि “इतिहास की सबसे बड़ी मंदी” अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है और इसका प्रभाव अमेरिका, यूरोप और एशिया — तीनों महाद्वीपों में फैल रहा...

नेशनल डेस्कः बेस्टसेलिंग लेखक और निवेश विशेषज्ञ रॉबर्ट कियोसाकी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि “इतिहास की सबसे बड़ी मंदी” अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है और इसका प्रभाव अमेरिका, यूरोप और एशिया — तीनों महाद्वीपों में फैल रहा है।

उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “2013 में मैंने Rich Dad’s Prophecy में जिस विशाल मंदी की भविष्यवाणी की थी, वह अब आ चुकी है। यह सिर्फ अमेरिका में नहीं, दुनिया भर में फैल रही है।”

कियोसाकी क्यों कह रहे हैं मंदी आएगी? — AI और जॉब क्राइसिस की चेतावनी

कियोसाकी के अनुसार, इस बार की मंदी का सबसे बड़ा कारण होगा:

1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

2. रियल एस्टेट क्रैश

  • ऑफिस और हाउसिंग सेक्टर में भारी गिरावट

  • कंपनियों का खर्च कम करने से कमर्शियल स्पेस खाली होंगे

  • हाउसिंग मार्केट में कीमतें टूटेंगी

कियोसाकी का दावा है कि यह जॉब क्राइसिस + प्रॉपर्टी क्रैश मिलकर एक ऐतिहासिक आर्थिक गिरावट पैदा करेगा।


अब कहां करें निवेश? कियोसाकी की सलाह

कियोसाकी ने चार सुरक्षित निवेश विकल्प बताए हैं — और इनमें से एक को “सबसे सुरक्षित” बताया: सोना (Gold), चांदी (Silver) — जिसे उन्होंने सबसे सुरक्षित बताया, बिटकॉइन (Bitcoin) और एथेरियम (Ethereum)। उन्होंने कहा: “अब समय है कि सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम ज्यादा खरीदा जाए।”

चांदी पर बड़ा अनुमान: 2026 तक $200!

कियोसाकी ने चांदी की कीमत को लेकर बड़ा दावा किया कि अभी चांदी लगभग $50 के आसपास, जल्द $70 तक जाने की उम्मीद है और 2026 में $200 तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि चांदी दुर्लभ धातुओं में है और इंडस्ट्रियल मांग भविष्य में तेजी से बढ़ेगी।

सोना व बिटकॉइन को लेकर भी बड़ा प्रेडिक्शन

कियोसाकी ने कहा कि सोना 2026 तक $27,000/औंस तक जा सकता है, बिटकॉइन $250,000 तक पहुंच सकता है। उन्होंने फिर से अमेरिकी सरकार और फेडरल रिजर्व पर आरोप लगाया कि वे “फेक करेंसी प्रिंटिंग” के जरिए डॉलर का मूल्य गिरा रहे हैं।

मंदी में अवसर कैसे देख रहे कियोसाकी?

उन्होंने लिखा: “लाखों लोग अपनी संपत्ति खो देंगे। लेकिन अगर आप तैयार हैं, तो यही गिरावट आपको और अमीर बनाएगी।” वे कहते हैं कि गिरावट के दौरान अच्छी संपत्तियां सस्ते दामों पर मिलेंगी और यही निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बनता है।

क्यों गिरावट में भी खरीदते हैं? — कियोसाकी का फॉर्मूला

कियोसाकी बताते हैं वे सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम गिरावट में भी खरीदते हैं। इसका कारण है ग्रेशम का नियम और मेटकाफ का नियम, जिनके अनुसार अच्छी संपत्ति लंबी अवधि में अपना असली मूल्य दिखाती है। नेटवर्क वाली संपत्तियां (जैसे बिटकॉइन) समय के साथ तेज़ी से मूल्य प्राप्त करती हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!