Gold Reserves: केंद्रीय बैंकों की भारी खरीद से सोने में जबरदस्त उछाल, कौन से देश कर रहे सबसे ज्यादा गोल्ड खरीद

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 06:14 PM

gold prices surge due to heavy central bank purchases

इस साल सोने की कीमतों (gold price) में लगातार तेजी देखने को मिली है और इसकी सबसे बड़ी वजह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी है। विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) के आंकड़ों के मुताबिक, तीसरी तिमाही में केंद्रीय बैंकों की गोल्ड खरीद...

बिजनेस डेस्कः इस साल सोने की कीमतों (gold price) में लगातार तेजी देखने को मिली है और इसकी सबसे बड़ी वजह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी है। विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) के आंकड़ों के मुताबिक, तीसरी तिमाही में केंद्रीय बैंकों की गोल्ड खरीद पिछले साल की तुलना में 10% बढ़कर 220 टन पर पहुंच गई। यह दूसरे तिमाही से 28% अधिक है और पिछले पांच वर्षों के तिमाही औसत से भी 6% ज्यादा है।

इस साल केंद्रीय बैंक अब तक 634 टन सोना खरीद चुके हैं। पिछले लगातार तीन वर्षों में 1,000 टन से अधिक सोना खरीदने के बाद, इस साल भी केंद्रीय बैंक उसी दिशा में बढ़ते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver की कीमतों में तेजी का दौर जारी, 10g गोल्ड ₹1,26,000 के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब 

कौन से देश कर रहे सबसे ज्यादा गोल्ड खरीद?

इस साल सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाले देशों में मध्य एशिया का कजाकिस्तान पहले नंबर पर है, जिसने अपने गोल्ड रिजर्व में भारी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा ब्राजील ने 2021 के बाद पहली बार तीसरी तिमाही में सोना खरीदा है। भारत, तुर्की और पोलैंड के केंद्रीय बैंकों ने भी इस साल उल्लेखनीय मात्रा में सोना खरीदा है।

चीन की गोल्ड खरीदारी पर सवाल

गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने इस साल बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में इस खरीद का केवल एक छोटा हिस्सा दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन की वास्तविक खरीद करीब 240 टन मानी जा रही है, जबकि उसने आधिकारिक रूप से केवल 24 टन खरीद की सूचना दी है। चीन के आधिकारिक गोल्ड रिजर्व 2,304 टन बताए जाते हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: IMF ने भारत के आर्थिक आंकड़ों पर उठाए सवाल, National Accounts Data को मिला C ग्रेड

दुनिया में सबसे बड़े गोल्ड रिजर्व किसके पास?

वैश्विक स्तर पर अमेरिका 8,133 टन सोने के भंडार के साथ पहले स्थान पर है। उसके बाद जर्मनी (3,350 टन), इटली (2,452 टन), फ्रांस (2,437 टन) और रूस (2,330 टन) का स्थान आता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!