इस IPO की लिस्टिंग रही शानदार, निवेशकों ने आधे घंटे में कमाए 12,434 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2024 02:06 PM

listing of this ipo was great investors earned rs 12 434 crore

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy का आईपीओ आज यानी 27 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ और लिस्ट होते ही निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 3% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए और इसके बाद के आधे घंटे में ही NTPC Green Energy के...

बिजनेस डेस्कः NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy का आईपीओ आज यानी 27 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ और लिस्ट होते ही निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 3% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए और इसके बाद के आधे घंटे में ही NTPC Green Energy के शेयरों में 13.65% की तेज रैली देखी गई। लिस्टिंग के बाद शेयर 111.60 रुपए से उछलकर 122.75 रुपए तक पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 12,434 करोड़ रुपए बढ़ गया।

NTPC Green Energy का आईपीओ और GMP

लिस्टिंग से पहले NTPC Green Energy के ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखी गई थी। 26 नवंबर को इसका GMP 3 रुपए था, जबकि कुछ दिन पहले यह 25 रुपए था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए प्रति शेयर था, और निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,904 रुपए था।

IPO की सब्सक्रिप्शन स्थिति

NTPC Green Energy के आईपीओ को कुल 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में 3.33 गुना, जबकि QIB में 3.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में इस आईपीओ को 0.82 गुना सब्सक्राइब किया गया।

NTPC Green Energy की स्थापना और कारोबार

NTPC Green Energy की स्थापना अप्रैल 2022 में हुई थी। यह NTPC की सहायक कंपनी है, जो सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के जरिए बिजली उत्पन्न करती है। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास 3,320 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी, जिसमें 3,220 मेगावाट सौर और 100 मेगावाट पवन परियोजनाएं शामिल हैं। कंपनी का कुल पोर्टफोलियो 14,696 मेगावाट तक पहुंच गया है, जिसमें से 2,925 मेगावाट की परियोजनाएं परिचालन में हैं। NTPC Green Energy सरकारी और निजी कंपनियों को सोलर और विंड ऊर्जा बेचकर कमाई करती है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!