आधार नंबर से निकलेंगे पैसे, ऐसे करेगा काम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jun, 2018 04:44 PM

money out of the aadhar number

आपने अपने डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम से पैसे निकाले हैं लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड के सहारे भी ऐसा कर सकते हैं। फिनटेक फर्म महाग्राम भारत में 1 लाख से भी ज्यादा आधार आधारित एटीएम मशीन लगाने जा रही है।

बिजनेस डेस्कः आपने अपने डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम से पैसे निकाले हैं लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) के सहारे भी ऐसा कर सकते हैं। फिनटेक फर्म महाग्राम भारत में 1 लाख से भी ज्यादा आधार आधारित एटीएम मशीन लगाने जा रही है। इसका खास मकसद उन क्षेत्रों तक एटीएम की सेवा को पहुंचाना है, जहां बैंकों की एटीएम मशीनें काफी ज्यादा दूरी पर होते हैं।

PunjabKesari

इन एटीएम के जरिए आप ने केवल कैश निकाल सकेंगे बल्कि कैश डिपोजिट, बैलेंस चेक करना, मिनि स्टेटमेंट निकालने समेत लोन का भुगतान भी कर सकते हैं। यही नहीं, पैन कार्ड, ई-केवाईसी और लोन वितरण जैसी सुविधाएं भी इनके जरिए दी जाएंगी।



PunjabKesari



आधार आधा‍रित भुगतान है क्या

आधार आधारित भुगतान (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है। इसके जरिए बैंक और वित्तीय संस्थान अपनी सेवाएं देने के लिए 12 नंबर के आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इसे आरबीआई की मान्यता भी मिल चुकी है।



PunjabKesari
 

आधार माइक्रो एटीएम है क्या

आधार माइक्रो एटीएम असल में प्वाइंट ऑफ सेल्स (POS) मशीन होती है। इसे बैंक के प्रतिनिध‍ि (बैंक मित्र) ऑपरेट करते हैं। ये AEPS टेक्नोलॉजी के सहारे काम करते हैं। इस व्यवस्था के तहत आपका फिंगरप्र‍िंट और मोबाइल नंबर आपके डेबिट कार्ड के समान काम करता है। इसके लिए आपको पिन एंटर करने की भी जरूरत नहीं होती है।

PunjabKesari

 

आधार कार्ड से कैश निकलवाने की प्रक्रिया 

अगर आप कैश विद्ड्रॉ करना चाहते हैं, तो आपको अपने बैंक प्रतिनिध‍ि को अपना आधार नंबर देना होगा। जैसे ही आप अपना आधार नंबर उसे देंगे, इसके बाद प्रतिनिध‍ि आपका फिंगरप्रिंट वेरीफाई करेगा। फिंगरप्रिंट वेरीफ‍िकेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी एंटर करने के बाद आप कैश ले सकेंगे।

PunjabKesari

फिलहाल आधार एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको किसी भी तरह का सर्विस चार्ज नहीं देना होता है। इस व्यवस्था को देश के ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। आधार अथॉरिटी के मुताबिक उसने अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा आधार माइक्रो एटीएम तैयार किए हैं। इनके जरिए देश के कई भागों में डूअरस्टेप बैंक‍िंग मुहैया की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!