गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ दुनिया के 6वें सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jul, 2020 02:54 PM

mukesh ambani became the 6th richest person in the world

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गूगल के कोफाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

बिजनेस डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गूगल के कोफाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

इतनी हुई कुल संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गई है। इससे पहले जून में मुकेश अंबानी ने दुनिया के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए थे। तब अंबानी ने हैथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे का स्थान लिया था, जो कि 8वें पायदान पर थे। दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते व्यक्ति हैं। 

PunjabKesari

पहले स्थान पर जेफ बेजोस
इस सूची में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस है। उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर हैं। इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (नेटवर्थ - 115 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (नेटवर्थ - 94.5 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (नेटवर्थ - 90.8 अरब डॉलर), स्टेले बालमर (नेटवर्थ - 74.6 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (नेटवर्थ - 72.4 अरब डॉलर) हैं।

PunjabKesari

रिलायंस ने तोड़ा रिकॉर्ड
मालूम हो कि एक दिन में मुकेश अंबानी की दौलत 2.17 अरब डॉलर बढ़ गई है। पिछले 22 दिन में उनकी दौलत में 7.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस दौरान रिलायंस के शेयर में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गई थी। कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उसने इस मुकाम को हासिल किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर तेजी से बढ़ा।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!