Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Nov, 2025 12:43 PM

आज के समय में बच्चों की शिक्षा, करियर और सपनों को पूरा करने का खर्च तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लंबी अवधि की आर्थिक योजना अत्यंत जरूरी हो जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीम्स माता-पिता के लिए एक बेहतरीन और...
बिजनेस डेस्कः आज के समय में बच्चों की शिक्षा, करियर और सपनों को पूरा करने का खर्च तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लंबी अवधि की आर्थिक योजना अत्यंत जरूरी हो जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए म्यूचुअल फंड की चिल्ड्रन स्कीम्स (Children Mutual Fund Schemes) माता-पिता के लिए एक बेहतरीन और अनुशासित निवेश विकल्प बनकर उभर रही हैं। इनमें कई योजनाएं पिछले वर्षों में 15% से भी अधिक वार्षिक रिटर्न दे चुकी हैं।
इन स्कीमों में 5 साल का लॉक-इन होता है या फिर जब बच्चा बालिग हो जाए—जो पहले हो। ICICI प्रूडेंशियल चिल्ड्रन फंड इस कैटेगरी में सबसे भरोसेमंद फंडों में रहा है, जिसकी निवेश रणनीति बाजार के माहौल के हिसाब से बदलती रहती है।
फंड के आंकड़े भी मजबूत हैं।
- 31 अगस्त 2001 को लगाए गए 10 लाख रुपए बढ़कर 31 अक्टूबर 2025 तक 3.3 करोड़ रुपए हो गए यानी 15.58% CAGR।
- बेंचमार्क के मुकाबले यह प्रदर्शन काफी बेहतर है, जहां रकम 2.12 करोड़ होती।
- शुरुआत से हर महीने ₹10,000 के SIP से निवेश करने पर कुल 29 लाख का निवेश बढ़कर 2.2 करोड़ रुपए हो चुका होता।
जल्दी निवेश का बड़ा फायदा
बच्चे के 18 साल का होने तक 50 लाख जुटाने के लिए बच्चे के जन्म के समय निवेश शुरू किया तो 18 साल में 12 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो मासिक 6,598 रुपए लगाने होंगे। बच्चे के छह साल का होने पर निवेश शुरू किया तो 12 साल तक मासिक 15,671 रुपए लगाने होंगे।