Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Nov, 2025 05:39 PM

शेयर बाजार में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी ने फिर से 26,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने की उम्मीद...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी ने फिर से 26,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजार में उछाल आया। इस उछाल के बावजूद कई छोटे शेयर दबाव में रहे। इसी दौरान एक पेनी स्टॉक Avance Technologies Ltd अचानक टूटकर 1 रुपए पर आ गया। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया।
मंगलवार को यह शेयर 1.05 रुपए पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 1.00 रुपए पर ओपन हुआ और लोअर सर्किट पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3.15 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 0.52 रुपए।
यह भी पढ़ें: निवेशकों की झोली में ₹4000000000000... शेयर बाजार हुआ गुलजार, इन 4 फैक्टर्स ने बदली तस्वीर
5 दिन और 1 महीने में भारी नुकसान
पिछले कई दिनों से इसमें लोअर सर्किट लग रहा है। पिछले 5 कारोबारी दिनों की बात करें तो इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं एक महीने में यह शेयर निवेशकों का काफी नुकसान कर चुका है। इसमें पैसा लगाने वालों की रकम एक महीने में आधी से ज्यादा कम हो गई है। एक महीने पहले इसकी कीमत 2.49 रुपए थी। आज बुधवार को यह शेयर एक रुपए का रह गया। ऐसे में इसमें एक महीने में करीब 60 फीसदी की गिरावट आई है।
...लेकिन 2025 में दिया शानदार रिटर्न
इस साल के कुछ महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया था।
- जून के अंत में शेयर का भाव था: ₹0.73
- अक्टूबर की शुरुआत में पहुंच गया: ₹3.15
- यानी 300% से ज्यादा रिटर्न, 1 लाख रुपए का निवेश 3 लाख रुपए से ऊपर हो गया था।
यह भी पढ़ें: MCX Share Price Target: MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, कहां तक जाएगी कीमत?
कंपनी के बारे में
इस कंपनी की शुरुआत 1985 में वीएमसी सॉफ्टवेयर लिमिटेड के नाम से हुई थी। साल 2003 में इसका नाम बदलकर एवांस टेक्नोलॉजीज कर दिया गया। यह आईटी कंपनी है। यह कंपनी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड सर्विस, डेटा सेंटर मैनेजमेंट और IoT इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसी कई सर्विस देती है। साथ ही यह हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और पेरिफेरल्स जैसे आईटी प्रोडक्ट्स भी बेचती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 198.19 करोड़ रुपए है।