IPO next week: निवेशकों के लिए खास रहने वाला है अगला हफ्ता, क्योंकि...आने वाले हैं कई IPO

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 03:30 PM

next week will be a special one for investors several ipos are coming

शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 5 दिनों में 1.65% से ज्यादा टूटकर 83,216.28 पर बंद हुआ। हालांकि अगला हफ्ता निवेशकों के लिए अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि बाजार में 5 नए IPO आने वाले हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड और 2 SME कंपनियां शामिल...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 5 दिनों में 1.65% से ज्यादा टूटकर 83,216.28 पर बंद हुआ। हालांकि अगला हफ्ता निवेशकों के लिए अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि बाजार में 5 नए IPO आने वाले हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड और 2 SME कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा 7 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी।

Emmvee Photovoltaic Power

सबसे पहले Emmvee Photovoltaic Power का IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुलेगा। यह कंपनी सोलर पैनल और सोलर सेल बनाने का काम करती है। लगभग 2,900 करोड़ रुपए के इस इश्यू का प्राइस बैंड 206 से 217 रुपए रखा गया है। कंपनी जुटाई गई राशि से कर्ज चुकाने और बिजनेस विस्तार पर खर्च करेगी। सोलर सेक्टर में तेजी को देखते हुए निवेशक इसपर नजर रख सकते हैं।

Tenneco Clean Air India

Tenneco Clean Air India का IPO 12 से 14 नवंबर तक खुला रहेगा। यह अमेरिकी टेनको ग्रुप की भारतीय इकाई है और ऑटो सेक्टर में क्लीन एयर पावरट्रेन व सस्पेंशन सिस्टम बनाती है। लगभग 3,600 करोड़ रुपए के इस IPO में पूरा हिस्सा ऑफर फॉर सेल है। इसका मतलब कंपनी में नए शेयर्स जारी नहीं होंगे, बल्कि पुराने निवेशक अपने शेयर बेचेंगे। प्राइस बैंड 378 से 397 रुपए तय किया गया है।

PhysicsWallah IPO

फिजिक्सवाला, जिसे अलख पांडे ने शुरू किया था और जो आज देश की लोकप्रिय एडटेक कंपनी है, उसका IPO भी 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा। कुल साइज 3,480 करोड़ रुपए है। कंपनी इस फंड से अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन नेटवर्क को और बढ़ाने की योजना में है। एडटेक सेक्टर में इसका दबदबा है, इसलिए इस IPO पर भी निवेशकों की खास नजर रहेगी।

Workmates Core2Cloud Solution IPO (SME)

इसी दौरान एसएमई सेगमेंट में वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन और महामाया लाइफसाइंसेज के IPO भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे। वर्कमेट्स आईटी और क्लाउड सर्विसेज में काम करती है, जबकि महामाया लाइफसाइंसेज दवा निर्माण और रिसर्च से जुड़ी है। दोनों की लिस्टिंग 18 नवंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

कुल मिलाकर अगले हफ्ते बाजार में नए अवसर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, IPO में निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, बिजनेस मॉडल और बाजार स्थिति की सही समझ होना जरूरी है। बाजार में कमाई की संभावना है लेकिन जोखिम भी हमेशा मौजूद रहता है। समझदारी से और रिसर्च करने के बाद ही निवेश करना बेहतर रहेगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!