सब्जियों के बाद महंगी हुई दालें, एक ही दिन में 20% तक बढ़ें दाम

Edited By Updated: 16 Oct, 2020 11:49 AM

pulses become expensive after vegetables increase prices by 20 in a single day

कोरोना के इस संकट में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महंगाई की मार आम आदमी की जेब ढीली कर रही है। पहले सब्जियां और अब दालें महंगी होने लगी है। तूर दाल को विदेशों से खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद एक ही दिन में दाल की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गई।

बिजनेस डेस्कः कोरोना के इस संकट में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महंगाई की मार आम आदमी की जेब ढीली कर रही है। पहले सब्जियां और अब दालें महंगी होने लगी है। तूर दाल को विदेशों से खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद एक ही दिन में दाल की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गई।

यह भी पढ़ें- बिना OTP के नहीं मिलेगा LPG सिलेंडर, एक नवंबर से लागू होगा नया डिलिवरी सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की ओर से मिली आयात की मंजूरी के बाद म्यांमार में इसकी कीमतों में तेज उछाल आया है। सिर्फ एक दिन में वहां इसकी कीमत 20 फीसदी से ज्यादा उछल गई है। खुदरा तुअर दाल की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई हैं। अच्छी क्वालिटी की दाल 125 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। कारोबारियों का कहना हैं कि दिवाली के 15 दिनों के दौरान, मिलिंग गतिविधियां कम होती हैं, जिससे कच्चे माल की मांग कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, सियाम ने जारी की रिपोर्ट 

अचनाक क्यों बढ़ी कीमतें
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इसकी वजह यह है कि आयातकों को तूर दाल के आयात के लिए बहुत कम समय दिया गया है। उन्हें सिर्फ 32 दिन के अंदर इसका आयात कर लेना है। व्यापारियों और दलहनों के प्रोसेसर्स का कहना है कि सरकार जब तक स्टॉक में रखी गई दालों की बिक्री नहीं बढ़ाती है। घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में तेजी जारी रहेगी। इसकी वजह यह है कि इसकी सप्लाई कम है।

यह भी पढ़ें- कोरोना कवच पॉलिसी को लेकर IRDAI का बीमा कंपनियों को आदेश, ग्राहकों को ना कराएं इंतजार

13 अक्टूबर को केंद्र ने 15 नवंबर तक तुअर की सीमित मात्रा के आयात की अनुमति दी है, जबकि उसने उड़द के आयात की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। उड़द आयात की अंतिम तिथि 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। तुअर आयात करने के भारत के फैसले से म्यांमार में कीमतों में वृद्धि हुई है। वहां भाव $650/टन से बढ़कर $800/टन हो गए है। स्थानीय स्तर पर, देश में अरहर दाल प्रसंस्करण का एक प्रमुख केंद्र अकोला में थोक मूल्य 125 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 105 रुपए किलोग्राम पर आ गया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!