Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Oct, 2025 11:03 AM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना ठोका है। दरअसल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों का पालन न करने पर अमेरिकन एक्सप्रेस पर 31.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा...
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना ठोका है। दरअसल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों का पालन न करने पर अमेरिकन एक्सप्रेस पर 31.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा केवाईसी निर्देश, 2016' के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर भी 4.2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने वितरित ऋण खातों में पैन या संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने में लापरवाही की।
आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के दौरान अमेरिकन एक्सप्रेस में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। बैंक ने कुछ क्रेडिट कार्डधारकों के असफल या गलत लेनदेन से बने क्रेडिट बैलेंस ग्राहकों को लौटाने का प्रयास नहीं किया। जांच और सुनवाई के बाद आरबीआई ने बैंक पर 31.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
वहीं, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर 4.2 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में वितरित कुछ ऋण खातों में पैन या उसके समकक्ष दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रही।
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल नियामक अनुपालन की कमियों पर आधारित है और इसका असर कंपनियों के लेनदेन या समझौतों की वैधता पर नहीं पड़ेगा