गणेश चतुर्थी पर इन 8 शहरों में लॉन्च हुआ Jio Air Fiber, 599 रुपए से प्लान शुरू

Edited By Updated: 19 Sep, 2023 03:23 PM

reliance jio airfiber launched in these 8 cities on ganesh chaturthi

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) लॉन्च कर दिया। यह एक इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस...

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) लॉन्च कर दिया। यह एक इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में अपनी जियो एयरफाइबर की सर्विस लाइव कर दी है। जियो का ऑप्टिकल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी से अधिक में फैला हुआ है लेकिन अब भी करोड़ों कॉम्प्लेक्सेज और घरों में वायर कनेक्टिविटी काफी मुश्किल है। जियो एयरफाइबर इस लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा। जियो एयरफाइबर के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस की एजीएम में जियो एयरफाइबर के लॉन्च की घोषणा की थी।

इसे इंटरनेट की दुनिया में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। कंपनी ने एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान रखे गए हैं। इनमें 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस शामिल हैं। कंपनी के शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रुपए है। वहीं 100 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 899 रुपए रखी गई है। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रुपए का प्लान भी पेश किया है। इसमें नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

महंगे प्लान

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं। कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 1,499 रुपए में 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 2,499 रुपए में 500 एमबीपीएस तक की स्पीड ग्राहक को हासिल होगी। और अगर ग्राहक को 1 जीबीपीएस की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3,999 रुपए खर्च करने होंगे। सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

जियो एयरफाइबर के लॉन्च पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हमारी फाइबर-टू-द-होम सर्विस, जियो फाइबर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। हर महीने हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी लाखों घरों और छोटे व्यवसायों को जोड़ा जाना बाकी है। जियो एयरफाइबर के साथ, हम देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा के साथ तेजी से कवर करने जा रहे हैं। जियो एयरफाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और स्मार्ट होम में अपने सॉल्यूशन्स के माध्यम से लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की सेवाएं देगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!