Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jun, 2025 01:58 PM

मुंबई से एक चौंकाने वाला साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां Aditya Birla Capital Digital Limited (ABCD) के ऐप में सेंध लगाकर हैकर्स ने 435 ग्राहकों के अकाउंट से लगभग ₹1.95 करोड़ मूल्य का डिजिटल गोल्ड अवैध रूप से बेच दिया। यह घटना प्रभादेवी...
बिजनेस डेस्कः मुंबई से एक चौंकाने वाला साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां Aditya Birla Capital Digital Limited (ABCD) के ऐप में सेंध लगाकर हैकर्स ने 435 ग्राहकों के अकाउंट से लगभग ₹1.95 करोड़ मूल्य का डिजिटल गोल्ड अवैध रूप से बेच दिया। यह घटना प्रभादेवी इलाके में सामने आई, जब कई ग्राहकों ने शिकायत की कि उनकी जानकारी और अनुमति के बिना उनके डिजिटल गोल्ड होल्डिंग्स को बेच दिया गया। कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
कंपनी ने की कार्रवाई, FIR दर्ज
शिकायतों के बाद Aditya Birla Capital Digital ने मुंबई साइबर पुलिस (सेंट्रल रीजन) में FIR दर्ज कराई है। कंपनी ने पुष्टि की कि सभी प्रभावित ग्राहकों की डिजिटल गोल्ड होल्डिंग्स बहाल कर दी गई हैं, और उनकी डिजिटल गोल्ड सेवाएं फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित और एक्टिव हैं।
साइबर सिक्योरिटी में की गई सख्ती
कंपनी ने कहा कि उसने इस धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में फंड ट्रांसफर को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए और उन तकनीकी कमजोरियों को दूर किया, जिनके कारण प्लेटफॉर्म में सेंध लगाई जा सकी।
आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल अपने साइबर इंश्योरेंस पार्टनर्स, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और CERT-In के साथ मिलकर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने में जुटी है। हैकर्स की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच अभी जारी है।