Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jun, 2025 03:35 PM

सीजफायर ऐलान के बाद ईरान-इजरायल में फिर तनातनी की खबरें आने के बाद शेयर बाजार ने अपने दिन की बढ़त को गंवा दिया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 158 अंक बढ़त के साथ 82,055 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि...
मुंबईः सीजफायर ऐलान के बाद ईरान-इजरायल में फिर तनातनी की खबरें आने के बाद शेयर बाजार ने अपने दिन की बढ़त को गंवा दिया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 158 अंक बढ़त के साथ 82,055 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 72 अंक उछाल के साथ 25,044 के लेवल पर बंद हुआ।बता दें कि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,000 के पार चला गया था। निफ्टी भी 25,300 के पार था।
एशियाई बाजारों में 2.5% तक की तेजी, अमेरिकी भी चढ़े
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.08% ऊपर 38,769 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 2.48% चढ़कर 3,089 पर कारोबार कर रहे हैं।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.02% चढ़कर 24,168 के स्तर पर है। वहीं, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% ऊपर 3,414 पर कारोबार कर रहा है।
- 23 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.89% चढ़कर 42,582 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% ऊपर 19,631 पर और S&P 500 0.96% चढ़कर 6,025 पर बंद हुए।
सोमवार को बाजार का हाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 जून को सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,897 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 141 अंक की गिरावट रही, ये 24,972 पर पहुंच गया।