Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2025 05:39 PM

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 76,248 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। टाटा मोटर्स
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 76,248 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,521 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 72,349 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,656 करोड़ रुपए थी। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में हुई साइबर घटना से कंपनी के प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा।
टीएमपीवीएल ने बताया कि तिमाही के दौरान घरेलू प्रदर्शन स्थिर रहा लेकिन जीएसटी दरों में कटौती के बाद इसमें सुधार हुआ। कंपनी ने कहा कि साइबर घटना से जेएलआर के सभी मानकों पर गहरा असर पड़ा। टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा, "यह व्यवसाय के लिए एक कठिन दौर रहा है। हालांकि, हम साइबर घटना से और भी मजबूती से उभरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" बालाजी ने कहा, "वैश्विक स्तर पर मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है लेकिन घरेलू स्तर पर पुनरुत्थान के संकेत मिल रहे हैं।"